सागर। लॉकडाउन की वजह से सरकारी विभागों की आर्थिक स्थिति माली हालत पर पहुंच गई है. इसलिए एमपीईवी इस बार अपने कर्मचारियों को सैलरी नहीं दे पाएगा. यह कहना है कि सागर में पदस्थ मुख्य अभियंता केएल वर्मा का. उन्होंने ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए कहा कि गर्मियों के मौसम में खपत बढ़ गई है लेकिन लॉकडाउन की वजह से बिजली बिलों का भुगतान नहीं हो रहा है.
विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य अभियंता ने जनता से की अपील, समय पर भरें बिजली बिल - बिजली बिल भरने की अपील
सागर में पदस्थ मुख्य अभियंता केएल वर्मा ने ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए कहा कि गर्मियों के मौसम में खपत बढ़ गई है. लेकिन लॉकडाउन की वजह से बिजली बिलों का भुगतान नहीं हो रहा है.
![विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य अभियंता ने जनता से की अपील, समय पर भरें बिजली बिल Madhya Pradesh Electricity Distribution Company Sagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7368617-thumbnail-3x2-img.jpg)
मुख्य अभियंता के मुताबिक विभाग की आय महज 25 प्रतिशत ही हो सकी है. जहां कुल रिकवरी 70 से 80 करोड़ होनी चाहिए वहीं अब तक यह 20 करोड़ भी नहीं हो सकी है. जिससे आने वाले दिनों में विभाग न तो अपने कर्मचारियों को तनख्वाह देने में समर्थ है और न ही बिजली खरीदने में. इससे सागर के लोगों के लिए सेवाएं बाधित हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि बारिश से पहले प्री-मेंटिनेंस का काम शुरू हो जाता है वो भी नहीं हो पाया है.
केएल वर्मा ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि लोग एमपीईवी का सहयोग कर समय पर बिल भरें. उन्होंने बताया कि एमपीईवी नहीं चाहता कि ग्राहकों के कनेक्शन काटे जाएं. इसलिए सभी उपभोक्ता बिजली का बिल भरकर इस विपत्ति में सरकार की मदद करें.