सागर। जिले के बंडा में जैन मुनि वरूण सागर के स्वागत के लिए लॉकडाउन का उल्लंघन कर सड़कों पर उतरे सैकड़ों लोगों का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देश पर बंडा थाने में 155 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. बंडा विधानसभा क्षेत्र में 11 मई को सागर से वरुण सागर महाराज पहुंचे थे, जहां लोगों ने उनके आगमन पर लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए सैकड़ों की संख्या में सड़क पर लोग एकत्रित हो गए थे.
ईटीवी भारत की खबर का असर: लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर 155 लोगों पर मामला दर्ज - अमित सांघी एसपी सागर
जिले के बंडा में जैन मुनि वरूण सागर के स्वागत के लिए लॉकडाउन का उल्लंघन कर सड़कों पर उतरे सैकड़ों लोगों का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देश पर बंडा थाने में 155 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
दरअसल बीते दिनों सागर जिले के बंडा में जैन मुनि के आगमन पर हजारों लोगों द्वारा लॉकडाउन के नियमों को तोड़कर सड़कों पर उतरने का वीडियो वायरल हो रहा था. जिसके बाद ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था.
इसके बाद बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया ने जांच के आदेश दे दिए थे. हालांकि ईटीवी भारत ने उस वीडियो की पुष्टि नहीं की है. लेकिन अगर इस वायरल वीडियो में सच्चाई है, तो इस तरह धर्म के नाम पर सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का मजाक बनाना सागर की जनता को भारी पड़ सकता है. गौरतलब है कि प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की लोगों से अपील कर रहे हैं.