मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO: पुल पार करते हुए बीच में ही फंस गई कार, हलक में अटकी लोगों की जान - car stuck on bridge

मध्यप्रदेश में बाढ़ का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. नदी-नाले उफान पर हैं. सागर में लापरवाही के चलते एक कार बीच पुल पर तेज बहाव के बीच फंस गई, इसका एक वीडियो भी सामने आया है.

सागर में पुल पर फंसी कार

By

Published : Aug 14, 2019, 1:03 PM IST

सागर। मध्यप्रदेश में जोरदार बारिश का दौर जारी है. देर रात से जिले में हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. मंगलवार दोपहर तक सागर में रिकॉर्ड 80 मिमी बारिश दर्ज की गई है. तेज बारिश से शहर पानी-पानी हो गया है. कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे लोग परेशान हो रहे हैं.

पुल पार करते हुए बीच में ही फंस गई कार

जिले के दारी गांव स्थित ब्रिज को पार करते वक्त एक गाड़ी बीच में ही रुक गई. कार पानी से लबालब हुए ब्रिज को पार कर रही थी, इस दौरान उसमें कुछ खराबी आ गई. इसके बाद कार में सवार लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई और फिर उन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया है.

अगर लोगों के रेस्क्यू में जरा सी भी देर होती, तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी. बाढ़ के बीच पुल पर फंसी कार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कार में सवार लोगों को बाहर निकाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details