सागर।शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के लिंक रोड पर रहने वाले 51 वर्षीय महेश साहू ने लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक महेश कई सालों से केंसर से पीड़ित है. इसके चलते वे डिप्रेशन में भी रहते थे. पुलिस को शव के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया है. पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को मिला सुसाइड नोट
परिजनों को इसकी खबर लगी तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने बंदूक सहित सुसाइड नोट बरामद किया है. थाना प्रभारी संतीश सिंह के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का सामने आया है. मृतक महेश हिंदुस्तान लीवर की एजेंसी लिए थे. लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे. भोपाल के कैंसर अस्पताल में इलाज चल रहा था. जिसके चलते आत्मघाती कदम उठाया है.