सागर।जिले में बिजली कंपनी बकाया बिल की वसूली का अभियान चला रही है. इसके लिए ग्राहकों के घर का सामान भी कुर्क किया जा रहा है. बिजली कंपनी के लोग शनिवार सुबह देवरी के कौशल किशोर वार्ड में एक घर की कुर्की करने पहुंचे थे. इस दौरान मकान मालकिन बुजुर्ग महिला नहा रही थी. बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने उसके घर का सामान उठाना शुरू कर दिया तो वह आधे कपड़े पहने ही बाहर आ गई. महिला को इस हालत में देख बिजली कंपनी के कर्मचारी सामान छोड़कर भाग खड़े हुए.
यह कहना है बिजली कंपनी का: बिजली कंपनी ने अपनी सफाई में कहा, "बुजुर्ग महिला के बहू और बेटे घर छोड़ कर चले गए हैं. वे दूसरी जगह रहने लगे हैं. बिजली कनेक्शन महिला की बहू रेखा अहिरवार के नाम पर था. महिला द्वारा जब यह बताया गया कि उसके बहू-बेटे यहां नहीं रहते हैं तो सामान लौटा दिया गया है."
Sagar News: कुर्की के दौरान सामान बचाने बुजुर्ग महिला अर्धनग्न ही आ गई बाहर, भाग खड़े हुए बिजली कर्मचारी - electricity bill recovery in sagar
सागर में बिजली के बकाया बिलों की वसूली के लिए उपभोक्ताओं के घर का सामान कुर्क किया जा रहा है. इसी कड़ी में बिजली कंपनी के लोग शनिवार सुबह देवरी में एक घर की कुर्की करने पहुंचे थे. इस दौरान घर की मालकिन नहा रही थी. कुर्की की भनक लगते ही वह अर्धनग्न हालत में बाहर आ गई.
Also Read:संबंधित इन खबरों पर डालें एक नजर
- देखो सरकार विकास की तस्वीरें! नहीं मिली एंबुलेंस, ठेले पर शव ले गए परिजन, वीडियो वायरल
- Jhabua News: ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत, छत-विछत अंग समेटता रहा बेटा, नहीं पहुंचा शव वाहन
- Chhatarpur District Hospital गर्भवती महिला को नहीं मिली स्ट्रेचर, पति ने कंधे पर उठाकर मेटरनिटी वार्ड पहुंचाया
पूर्व मंत्री ने की घटना की निंदा: स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा, "बिजली कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा विधानसभा क्षेत्र देवरी में एक गरीब महिला के साथ कुर्की और वसूली के नाम पर अमानवीय कृत्य किया गया है. उसे अर्धनग्न अवस्था में अपना सामान बचाने के लिए आगे आना पड़ा. महिला घर पर स्नान कर रही थी, ऐसे समय में बिजली कंपनी के अधिकारियों द्वारा उसके घर में घुसकर कुर्की की कार्रवाई की गई. यह घटना मध्यप्रदेश को कलंकित और घृणित करने वाली घटना है. ऐसे मामले में बिजली कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए."