सागर। कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया (Yashodhara Raje Scindia) एक दिवसीय दौरे पर सागर पहुंचीं. जहां उन्होंने केंद्रीय जेल के विद्यासागर हथकरघा केंद्र का निरीक्षण किया. यहां मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने जेल में कैदियों द्वारा हस्तशिल्प की कलाकृतियों और बुनकारी में पारंगत कैदियों के विषय में जानकारी ली. इस दौरान यशोधरा राजे सिंधिया को जेल के अधिकारियों ने कैदियों की दिनचर्या और उनके आचार व्यवहार के बारे में बताया. इस मौके पर सागर विधायक शैलेंद्र जैन, सागर एसपी अतुल सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
सागर सेंट्रल जेल का कैबिनेट मंत्री ने निरीक्षण किया ये भी पढ़ें:'लव जिहाद' पर प्रज्ञा ठाकुर ने की फांसी की मांग, उमा भारती बोलीं देश में धर्मांतरण की नहीं जरूरत
जेल में कैदियों के द्वारा निर्मित उत्पादों के बेहतर मार्केटिंग के लिए जेल में सक्रिय समाजसेवी सहित स्थानीय विधायक ने भी कौशल विकास मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से आग्रह किया. साथ ही सागर को भी चंदेरी जैसे गानों की तर्ज पर क्लस्टर बनाने की मांग की, ताकि सागर में हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पादों को सही महत्त्व मिल सके.
जेल में निरीक्षण करने के बाद कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आश्वासन दिया की कैदियों के द्वारा निर्मित हस्तशिल्प को पूरा महत्व मिल सके, इस दिशा में उन्होंने विचार किया है. वे जल्दी ही इस दिशा में ठोस कदम उठाएंगी. उन्होंने कहा कि बिना एक्शन के वो कुछ कहना उचित नहीं समझती हैं. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने खेल विभाग की संभागीय स्तर पर समीक्षा बैठक भी ली.