मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली में किसान आंदोलन के पीछे कांग्रेस- भूपेंद्र सिंह - farmers protest

कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर दिल्ली आंदोलन को हवा देने और किसानों को भ्रमित करने का आरोप लगाया है.

Cabinet Minister Bhupendra Singh
कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह

By

Published : Dec 4, 2020, 8:32 AM IST

सागर। दिल्ली बॉर्डर पर पिछले 8 दिनों से किसान आंदोलन चल रहा है, जिसके संबंध में प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान सामने आया है. किसान आंदोलन को उन्होंने राजनीति से प्रेरित आंदोलन बताया है. उन्होंने कांग्रेस पर आंदोलन को हवा देने और किसानों को भ्रमित करने का आरोप लगाया है.

कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान

पढ़े:भूपेंद्र सिंह का कांग्रेस पर पलटवार, घटिया चावल बांटे जाने के लिए कमलनाथ जिम्मेदार

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जमकर साधा निशाना

दरअसल, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों के लिए स्वर्ण जयंती सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'मध्य प्रदेश के किसान प्रधानमंत्री मोदी के साथ हैं. शिवराज सिंह चौहान के साथ खड़े हैं. यह जो आंदोलन हो रहा है, वह राजनीति से प्रेरित है और विशेष रूप से जहां पर कांग्रेस की सरकार है वहां सरकार के सहयोग और सरकार के प्रयास से किसानों को भ्रमित करने का काम किया जा रहा है.' उन्होंने कहा कि, 'कृषि सुधार कानून देश में किसानों के हित के लिए ही लागू किया जा रहा है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details