सागर। सागर-भोपाल मार्ग की हालत बेहद खराब है. जिसके कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बुंदेलखंड अंचल के संभागीय मुख्यालय सागर की सड़कें भी इससे अछूती नहीं हैं. प्रदेश में हुई अतिवृष्टि के चलते सड़कों का बुरा हाल है. सागर में भोपाल जाने के लिए बाइपास और शहर की मुख्य सड़कें भी जर्जर हो चुकी हैं.
सागर : जर्जर सड़कें, परेशान हो रहे राहगीर - सड़कों का बुरा हाल
सागर, बीना और सागर-झांसी मार्ग को जोड़ने वाले सागर-भोपाल मार्ग की हालत बेहद खराब हो गई है. इस बार हुई भारी बारिश का असर इस पर पड़ा है. अब ये जर्जर मार्ग हादसों का सबब बन रहा है.
जर्जर सड़कें
सागर-भोपाल मार्ग सागर-बीना और सागर-झांसी मार्ग को जोड़ता है. इसकी हालत भी बुरी हो गई है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जो लोगों के आने-जाने में परेशानी खड़ी कर रहे हैं.
आसपास लगी बस्तियों के लोग यहां हिचकोले खाते भारी मालवाहक ट्रक, छोटे वाहन और धूल भरे गुबार के बीच जीवन बसर करने को मजबूर हैं. सड़कों की जर्जर हालत प्रशासन और अधिकारियों से छिपी नहीं है, लेकिन इसके बावजूद भी सड़कों को सुधारने के लिए ठोस प्रयास नहीं किए जा रहे हैं.
Last Updated : Oct 16, 2019, 10:48 AM IST