मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर-सागर हाईवे पर पर बस और ट्रक की भिड़ंत, ड्राइवर की मौके पर मौत - सागर क्राइम न्यूज

कानपुर-सागर हाईवे पर बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बस चालक मौके से फरार हो गया.

bus and truck collision
बस और ट्रक की भिड़ंत

By

Published : Aug 7, 2021, 9:35 PM IST

सागर। कानपुर सागर हाईवे पर शनिवार सुबह चार्टर्ड बस और ट्रक की टक्कर हो गई. हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार चार्टर्ड बस इंदौर से छतरपुर जा रही थी. जिले के छानबीला थाना क्षेत्र के चंदोला गांव के पास बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे के चलते करीब तीन घंटे तक हाईवे जाम भी रहा. पुलिस ने ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए शाहगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया.

बस और ट्रक की भिड़ंत के बाद जाम हुआ हाईवे

क्लीनर को आई गंभीर चोट, जिला अस्पताल किया भर्ती

छानबीला थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 7-8 बजे थाना क्षेत्र के चंदोला गांव के पास इंदौर से छतरपुर जा रही चार्टर्ड बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. दोनों वाहन ड्राइवर साइड से आमने-सामने टकराए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में यूपी के उन्नाव निवासी ट्रक ड्राइवर आशीष पाल की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक के क्लीनर को गंभीर चोटें आई हैं.

मजदूरों से भरी बस ट्रैक्टर से टकराई, एक की मौत, कई घायल

हादसे के बाद फरार हुए बस ड्राइवर और स्टाफ

हादसे के बाद बस का ड्राइवर और स्टाफ मौके से फरार हो गया. जोरदार टक्कर के कारण ट्रक के ड्राइवर का शव और घायल क्लीनर बुरी तरह से ट्रक में ही फंसे हुए थे. पुलिस के पहुंचने पर उन्हें भारी मशक्कत के बाद निकाला गया. मृतक ड्राइवर का शव पोस्टमार्टम के लिए शाहगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. वहीं घायल ट्रक क्लीनर के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

3 घंटे तक जाम रहा कानपुर सागर हाईवे

घटना के कारण कानपुर-सागर हाईवे पर बुरी तरह से जाम लग गया. कई किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गई. पुलिस ने जेसीबी बुलवाकर दोनों वाहनों को सड़क से एक तरफ कराया. तब जाकर हाईवे खुल सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details