मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के मजदूरों को लेकर जा रही बस पलटी, दो दर्जन से ज्यादा घायल - Bina-Malthoun Highway

सागर में यूपी के मजदूरों को सीमा तक ले जा रही एक बस हादसे का शिकार हो गई, इस बस में करीब 60 मजदूर सवार थे, घटना सुबह साढ़े 3 बजे की बताई जा रही है.

bus-accident-in-sagar-district
बस पलटी

By

Published : May 22, 2020, 3:30 PM IST

Updated : May 22, 2020, 7:48 PM IST

सागर। उत्तरप्रदेश के प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही बस हादसे की शिकार हो गई, हादसे में बस में सवार दो दर्जन मजदूर घयाल हो गए हैं. घायलों में एक मजदूर की हालत गंभीर है, जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है. हादसा सुबह 3:30 बजे बीना-मालथौन हाइवे के बम्होरी गांव के पास हुआ, जिसमें बस अनियंत्रित होकर पलट गई.

मजदूरों से भरी बस पलटी

जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र की सीमा से एक बस मजदूरों को यूपी बॉर्डर अमझरा ललितपुर पर छोड़ने आ रही थी तभी उत्तरप्रदेश की सीमा से 15 किलोमीटर दूरी पर अनियंत्रित होकर पलट गई. मौके पर स्थानीय पुलिस, एसडीएम घटना स्थल पर पहुंचे. घायलों के लिए खुरई. मालथौन और खिमलासा की 108 एम्बुलेंस बुलाई गईं जिनसे घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

घायल मजदूर ने बताया वे सभी मुंबई से आ रहे हैं, मध्यप्रदेश की बॉर्डर से उन्हें बस से भेजा गया था, नींद के कारण कारण साफ समझ नहीं आय कि घटना हुई कैसे. थाना प्रभारी शैलेंद्र रजावत ने बताया कि बस सिहोर से प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही थी. सभी मजदूर उत्तरप्रदेश के रहवासी हैं. ये बस मालथौन के बम्होरी के दुर्घटनाग्रस्त हुई , जिसमें करीब 60 मजदूर सवार थे. घायलों में चार-पांच मजदूरों को ज्यादा चोट आई है.

Last Updated : May 22, 2020, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details