Bundelkhand Region।रहली सीट से गोपाल भार्गव जीते. गोपाल भार्गव ने 9वीं बार ऐतिहासिक जीत हासिल की. जबकि खुरई सीट से बीजेपी प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह जीते.
बड़ा मलहरा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामसिया भारती जीती
देवरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी बृज बिहारी पटेरिया कांग्रेस के हर्ष यादव से 2421 वोट से आगे. पहले चक्र में पोस्टल बैलट पेपर की गिनती. सुरखी से दूसरे राउंड में गोविन्द सिंह 2143 वोटों से आगे.
- रहली ....बीजेपी 903 मतों से आगे
- सुरखी .... कांग्रेस 639 मतों से आगे
- बंडा .... कांग्रेस 1016 मतों से आगे
- नरयावली .... 483 मतों से आगे
- देवरी हर्ष कांग्रेस 719 मतों से आगे
- बीना - कांग्रेस 871 मतों से आगे
बुंदेलखंड मध्य प्रदेश का एक ऐसा इलाका है, जो सूबे की सियासत तय करने में हमेशा अहम भूमिका निभाता है. बुंदेलखंड के 6 जिलों में 26 सीटें आती है. विधानसभा चुनाव 2018 में बुंदेलखंड और बघेलखंड में ही कांग्रेस का खेल बिगड़ गया था और माना जाता है कि इसी वजह से कमलनाथ को सरकार गंवानी पड़ी है. विधानसभा चुनाव 2023 में एक बार फिर बुंदेलखंड पर सबकी निगाहें हैं. यहां पर कई दिग्गजों और उनके रिश्तेदारों और परिजनों की साख दांव पर लगी हुई है.
खासकर बीजेपी के लिए तो बुंदेलखंड इसलिए अहम है, क्योंकि यहां पर बीजेपी के कई दिग्गज नेता चुनाव मैदान में हैं. जो सूबे की सियासत में अहम भूमिका रखते हैं. आइये जानते हैं कि बुंदेलखंड के किस जिले में कितनी सीटें है और क्या समीकरण है.
सागर सीट का दिलचस्प मुकाबला: सागर जिले की सभी सीटों पर इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प देखने मिल रहा है. बात अगर सागर सीट की करें तो यहां बीजेपी से शैलेंद्र जैन तो कांग्रेस से निधी जैन चुनावी मैदान में हैं. निधी जैन शैलेंद्र जैन के छोटे भाई की पत्नी हैं. यानि की यहां मुकाबला ससुर और बहू के बीच है. वहीं इसके अलावा गढ़ाकोटा सीट से अजेय गोपाल भार्गव एक बार चुनावी रण में उतरे हैं. इसी तरह सुरखी सीट से गोविंद सिंह राजपूत और नीरज शर्मा के बीच कांटे की टक्कर देखने मिलेगी.