मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की महिला प्रोफेसर ने डीन पर लगाए प्रताड़ना के आरोप

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज एक बार फिर सुर्खियों में है कॉलेज की एक महिला प्रोफेसर ने डीन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के भर्ती के मामले में पूरा विवाद हुआ जिसकी शिकायत डॉक्टर ने एसपी से की है.

Bundelkhand Medical College sagar
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज

By

Published : Apr 27, 2023, 7:27 PM IST

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में विवाद

सागर।अपने इलाज के लिए कम और विवादों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहने वाला बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में एक महिला प्रोफेसर डॉक्टर ने बीएमसी के डीन और भर्ती प्रभारी पर अभद्रता और प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. मामला मेडिकल कॉलेज से निकलकर पुलिस तक पहुंच गया है. इस मामले में महिला प्रोफेसर ने सागर एसपी को शिकायत दर्ज कराई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं डीन ने आरोप को सरासर निराधार बताया है.

क्या है मामला:बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की बायोकेमिस्ट्री विभाग में पदस्थ महिला प्रोफेसर डॉ. रविंद्रर कौर अरोरा ने मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आरएस वर्मा और डॉ अंजू झा पर साजिश रचकर प्रताड़ित करने और अभद्रता के गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला प्रोफेसर का कहना है कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती निकली थी, जिसमें मुझे चयन समिति में रखा गया था. जिसमें एक महिला उम्मीदवार का पद आरक्षित था. जिसका बाकायदा अखबारों में विज्ञापन छपा था और उसमें साफ-साफ लिखा था कि महिला उम्मीदवार ही आवेदन करें, लेकिन साजिश रचकर एक पुरुष उम्मीदवार डॉ.पीयूष जैन ने भी अप्लाई किया था, जिसे मैंने अपात्र घोषित कर दिया था. उसके बाद मुझे डीन डॉ. आर एस वर्मा और डॉ. अंजू झा ने बुलाया और कहा कि आपने जिसे अपात्र किया है, उसे पात्र कर दीजिए. तो मैंने कहा कि यह नियम विरुद्ध है और मैं नहीं कर सकती. मेरे मना करने पर उन्होंने काफी दबाव डाला, जब मैं दबाव में नहीं आई तो डीन ने मुझे मानसिक प्रताड़ित करना, गालीगलौज करना, भद्दी और अश्लील भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया. तब भी में दबाव में नहीं आयी, तो नौकरी से निकाले जाने की धमकी दी गई.

Also Read

पुलिस में दर्ज कराई शिकायत:महिला प्रोफेसर डॉ. रविंद्रर कौर अरोरा ने पुलिस अधीक्षक के यहां शिकायत दर्ज कराई और थाने में जब पूंछतांछ के लिए बुलाया. तो मैंने बताया कि मुझे नौकरी से निकाले जाने की धमकी दी जा रही है. गाली गलौज कर जान से मारने की भी दी जा रही है. मैं अपनी बेटी के साथ सागर में अकेली रहती हूं. कहीं यह लोग मुझे कुछ कर ना दें. शिकायत के बाद एक माह हो गया, लेकिन पुलिस की तरफ से कार्रवाई नहीं की गई. मैं अब टूट चुकी हूं और मानसिक रूप से तनाव में हूं. उन्होंने कहा कि अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो, मैं आगे लड़ाई न्यायालय के सहारे लडूंगी.

क्या कहना है डीन का:बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आर एस वर्मा का कहना है कि महिला प्रोफेसर द्वारा जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वह सरासर झूठ हैं. भर्ती के संबंध में उन्हें नियम अनुसार काम करने को कहा गया था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और उसकी वजह से भर्ती को लेकर हाईकोर्ट में केस दर्ज हो गया है. उनके द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वह अपनी गलती छुपाने के लिए लगाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details