सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप में दोनों के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए उनके लाइसेंस को रद्द करने की बात कही गई है. जिससे नाराज डॉक्टरों ने लामबंद होकर बुधवार सुबह से हड़ताल शुरू की है. जिसके बाद संभागीय कमिश्नर के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर जीएस पटेल ने हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों को मनाने की कोशिश की है. लेकिन सभी डॉक्टर अपनी मांगों पर अड़े हैं. देर रात तक प्रशासनिक बातचीत के बावजूद डॉक्टरों ने हड़ताल रद्द करने से इनकार कर दिया है.
हड़ताल समाप्त करने से किया इनकार
डॉक्टर्स शिक्षक संघ और जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने देर रात तक हड़ताल समाप्त करने की बात से इनकार करते हुए कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों ने भी उनकी बात को सुना और उनकी बात स्वास्थ्य मंत्री तक भी पहुंची है, लेकिन वहां से जब तक कोई लिखित आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक वह हड़ताल समाप्त नहीं करेंगे.
सभी डॉक्टर्स हड़ताल पर