मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर: बुंदेली मेले का प्रस्ताव हुआ पास, तैयारियों के मद्देनजर कलेक्टर ने ली बैठक

शहर की धरोहरों को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान आगामी तीन दिवसीय बुंदेली मेले के आयोजन पर चर्चा की गई.

बुंदेली मेले का प्रस्ताव हुआ पास

By

Published : Oct 6, 2019, 6:00 AM IST

सागर। सांस्कृतिक समृद्धता के लिए बुंदेलखंड अपनी अलग पहचान रखता है. सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को संजोने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें में बुंदेली संस्कृति को संजोने पर चर्चा हुई.

शहर में जल्द ही तीन दिवसीय बुंदेली मेले का आयोजन होना है, जिसका प्रत्साव भी पास हो गया है. प्रस्ताव में बुंदेली संस्कृति से जुड़े व्यंजन सहित लोक कलाओं को उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाएगा.

बुंदेली मेले का प्रस्ताव हुआ पास

बैठक में आगामी रणनीति के तहत तय हुआ कि शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख धरोहरें, बावड़ी, धार्मिक स्थल को व्यवस्थित किया जाएगा. इस प्रयोजन में इंटेक, जिला प्रशासन, नगर निगम सहित स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भी मदद करेगा.

बैठक में सागर कलेक्टर प्रीति मैथिल, नगर निगम कमिश्नर आर के अहिरवार सहित शहर के कला संस्कृति से जुड़े महत्वपूर्ण लोगों ने भी अपने विचार रखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details