सागर।जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, छेड़छाड़ की शिकायत करने पर दबंगों ने दलित महिला को खंभे से बांधकर उसकी पिटाई कर दी.
छेड़छाड़ की शिकायत पर दबंगों ने दलित महिला की खंभे से बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल - bullies make hostage a dalit woman
सागर में दलित महिला को रस्सी से बांधकर पिटाई करने का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है मामला पुलिस में छेड़छाड़ की शिकायत करने पर हुआ है, फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है,
देवरी में दलित महिला की पिटाई
पीड़िता के मुताबिक उसकी बेटी से आरोपी छेड़छाड़ करते थे. उन्हें रोकने पर पहले विवाद हुआ था. शनिवार को उन लोगों ने मारपीट की, इसके बाद डायल 100 के पहुंचने के बाद महिला को छुड़ाया गया. घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि इस घटना में मामला दर्ज कर लिया गया है. वायरल वीडियो की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Sep 26, 2020, 9:39 PM IST