मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नौकरी के नाम पर मांगी रिश्वत, परियोजना अधिकारी रंगे हाथों गिरफ्तार - Lokayukta Police

महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, आरोपी आंगनबाड़ी में नौकरी देने के नाम पर 50 हजार की रिश्वत मांग रहा था.

bribe sought in the name of job
नौकरी के नाम पर मांगी रिश्वत

By

Published : Jul 26, 2021, 7:59 PM IST

सागर।जिले में रिश्वतखोर अधिकारी को लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया है, आरोपी नौकरी देने के बदले एक महिला से 50 हजार की रिश्वत मांग रहा था, जिसके बाद महिला ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की, वहीं लोकायुक्त की टीम ने योजना बनाकर आरोपी को गिरफ्तार किया.

आंगनबाड़ी में नौकरी देने के बदले मांगे 50 हजार रुपए

महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी अनुराग दुबे राहतगढ़ विकासखंड की एक ग्रामीण महिला से आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के रूप में नियुक्ति करने के लिए 50 हजार रुपए मांगे थे, जिसकी शिकायत महिला ने सागर लोकायुक्त पुलिस को की, शिकायत की जांच के बाद आज लोकायुक्त पुलिस सागर ने परियोजना अधिकारी को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

आरोपी रंगेहाथों गिरफ्तार

दरअसल जिले की राहतगढ़ तहसील के पिपरा गांव के हरिराम पटेल ने सागर लोकायुक्त एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी, कि महिला बाल विकास विभाग के राहतगढ़ विकास खंड के परियोजना अधिकारी अनुराग दुबे ने उसकी पत्नी की आंगनबाड़ी सहायिका पद पर नियुक्ति के लिए पचास हजार रुपये की मांग की थी, लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की जांच में शिकायत सही पाई, जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर आवेदक को 50 हजार रूपए लेकर भेजा, जिसे परियोजना अधिकारी ने अपने टेबल पर रखवा लिए, तत्काल लोकायुक्त पुलिस ने परियोजना अधिकारी को 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते कार्यालय में ही गिरफ्तार कर लिया.

रिश्वतखोर बाबू विकास यादव गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई

भर्ती में मिल रही थी गड़बड़ी की शिकायतें

सागर लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की भर्ती चल रही है, जिसमें इस तरह की शिकायत मिल रही है, ऐसी ही शिकायत हमें राहतगढ़ के पिपरा गांव के रहने वाले हरिराम पटेल ने की थी कि उनकी पत्नी की सहायिका पद पर नियुक्ति के लिए 50 हजार रूपए की मांग की जा रही है, शिकायत की जांच सही पाए जाने पर डीएसपी राजेश खेड़े के नेतृत्व में 10 सदस्य टीम राहतगढ़ भेजी गई, आवेदक को रिश्वत की राशि के तहत परियोजना अधिकारी के कार्यालय में भेजा गया, जहां परियोजना अधिकारी ने रिश्वत अपने टेबल में रखवा ली, लोकायुक्त पुलिस ने परियोजना अधिकारी को रिश्वत की राशि के सहित भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details