सागर। 17 सितंबर को प्रेम प्रसंग (Love Affairs) के चलते सेमरा लहरिया गांव (Semra Laharia Village) में राहुल यादव की हत्या का मामला बढ़ता नजर आ रहा है. प्रेम प्रसंग का मामला जातीय संघर्ष और वर्ग संघर्ष (Ethnic Conflict) में बदलता हुआ दिखाई दे रहा है. इस मामले में ब्राह्मण और यादव समाज के बीच संघर्ष (Conflict between Brahmin and Yadav Samaj) की स्थिति बन गई है. 26 सितंबर को जहां यादव समाज ने इस मामले में अपना शक्ति प्रदर्शन किया था, तो गुरुवार को ब्राह्मण समाज का आंदोलन (Brahmin Samaj Movement) होने जा रहा था.
लेकिन इसके पहले ही मुख्यमंत्री ने इस मामले में घायल महिला का निःशुल्क इलाज कराने और घटना की सीबीआई जांच के लिए केंद्र से सिफारिश की. इसके बावजूद भी गुरुवार 30 सितंबर को सागर में बड़े पैमाने पर ब्राह्मण समाज के लोग इकट्ठे हुए. समाजजनों का कहना है कि यह आंदोलन अब सम्मेलन में तब्दील हो गया है. क्योंकि मध्य प्रदेश के दूर-दूर के जिलों से और उत्तर प्रदेश से कई लोग पहले ही आंदोलन में शामिल होने के लिए चल चुके हैं.
प्रेम प्रसंग को दिया गया सियासी रंग
इस मामले में सागर पुलिस ने महिला के चार परिजनों को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया था. इसके बावजूद भी यादव समाज के लोग ब्राह्मण परिवार का घर गिराने पर अड़े हुए थे. मंत्री भूपेंद्र सिंह (Minister Bhupendra Singh) ने इस मामले में यादव परिवार को निजी तौर पर एक लाख की सहायता दी. आरोपी ब्राह्मण परिवार का मकान गिराने का आदेश भी दिया. इसी बात को लेकर ब्राह्मण समाज के लोग नाराज हो गए.
यह मामला ब्राह्मण और यादव के बीच जातीय संघर्ष में तब्दील होता दिखाई देने लगा. ब्राह्मण समाज का मकान गिराए जाने से नाराज लोगों ने 30 सितंबर को विशाल आंदोलन का ऐलान किया था. आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रदेश भर से लोग सागर पहुंचे. हालांकि आंदोलन के पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला का निःशुल्क इलाज कराने और घटना की सीबीआई जांच के लिए केंद्र से सिफारिश की हैं.
शादी होने के बाद भी प्रेमिका से मिलता था प्रेमी, लड़की के परिजनों ने पेट्रोल डालकर लगा दी आग
कलेक्टर ने दी मामले की सीबीआई जांच की जानकारी
सागर जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया है कि सेमरा लहरिया में जो भी घटनाक्रम हुआ था. उस घटनाक्रम में महिला गंभीर रूप से झुलस गई है. जिसका इलाज भोपाल में चल रहा है. वही कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने निर्णय लिया है कि घटना की जांच सीबीआई से कराई जाएगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
क्या है सेमरा लहरिया हत्याकांड?