सागर।राजघाट रोड पर सेना का एक पुराना बम मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बम का वजन 7 किलो था और काफी शक्तिशाली पुराना बम था. राजघाट रोड पर टोल प्लाजा के पास सेना का एक शक्तिशाली जिंदा बम मिलने की सूचना एक ग्रामीण ने खेत मालिक और ग्रामीणों को दी. गांव वालों ने इसकी सूचना गोपालगंज पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने सेना के अधिकारियों को सूचित किया. मौके पर पुलिस और बम निरोधक दस्ता बम को डिफ्यूज करने पहुंचा. जिस जगह बम मिला उसके आसपास रहने वालों को कुछ देर के लिए हटाया गया, हालांकि बम रहवासी इलाके से काफी दूर मिला था.
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह खेत में काम कर रहा था, उसी वक़्त उसे ज़मीन में कुछ धातू का सामान दिखा. मिट्टी हटाने पर उसे बम होने का शक हुआ. जिसके बाद उसने इसकी सूचना खेत मालिक और ग्रामीणों को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और बम निरोधक टीम ने बम को अपने कब्ज़े में ले लिया.