मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खुदाई के वक्त मिला बम, इलाके में सनसनी - सागर छावनी एरिया

सागर में राजघाट रोड के बाम सेना का एक पुराना बम मिला, जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची बम निरोधक दस्ता ने बम को डिस्पोज किया.

Bomb found while digging in sagar
खुदाई में मिला बम

By

Published : Jan 29, 2021, 12:56 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 1:17 PM IST

सागर।राजघाट रोड पर सेना का एक पुराना बम मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बम का वजन 7 किलो था और काफी शक्तिशाली पुराना बम था. राजघाट रोड पर टोल प्लाजा के पास सेना का एक शक्तिशाली जिंदा बम मिलने की सूचना एक ग्रामीण ने खेत मालिक और ग्रामीणों को दी. गांव वालों ने इसकी सूचना गोपालगंज पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने सेना के अधिकारियों को सूचित किया. मौके पर पुलिस और बम निरोधक दस्ता बम को डिफ्यूज करने पहुंचा. जिस जगह बम मिला उसके आसपास रहने वालों को कुछ देर के लिए हटाया गया, हालांकि बम रहवासी इलाके से काफी दूर मिला था.

खुदाई के वक्त मिला बम

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह खेत में काम कर रहा था, उसी वक़्त उसे ज़मीन में कुछ धातू का सामान दिखा. मिट्टी हटाने पर उसे बम होने का शक हुआ. जिसके बाद उसने इसकी सूचना खेत मालिक और ग्रामीणों को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और बम निरोधक टीम ने बम को अपने कब्ज़े में ले लिया.

खुदाई में मिला बम

1 साल पहले पुराने बम से धातु निकालते समय हुआ था विस्फोट

फायरिंग रेंज से लगे इलाकों में पहले भी सेना के पुराने बम मिल चुके हैं. पिछले साल मकरोनिया के रजाखेड़ी में कबाड़ी द्वारा ऐसे ही एक बम से धातु निकालते समय हुए विस्फोट में 1 एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इसके बाद पुलिस और सेना ने क्षेत्र में कबाड़ियों के यहां बड़े पैमाने पर सर्चिंग अभियान चलाया था. गौरतलब है कि सागर में सेना की छावनी है. यहाँ अक्सर खुदाई में पुराने ज़िंदा बम मिलते रहते हैं.

Last Updated : Jan 29, 2021, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details