सागर। जिले के शाहगढ़ थाना क्षेत्र के पलकाटोर गांव में एक मासूम बच्ची का शव खेत में दफन मिला. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि लड़की अचानक खेलते-खेलते शाम के वक्त घर से गायब हो गई थी. जहां सुबह उसकी लाश गांव से दो किलोमीटर दूर खेत पर मिली है. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
लड़की के पिता ने बताया कि बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. लेकिन अचानक से वह गायब हो गई. काफी देर तक ढूढ़ने के बाद जब बच्ची नहीं मिली तो परिजनों ने घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई. जहां रात तक पुलिस को भी बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला.