सागर। जिले के बंडा थाना क्षेत्र के पिपरिया चौडा गांव में एक मकान में चार शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुए हैं. जिसमें एक महिला सहित तीन बच्चे मृत अवस्था में पाए गए हैं. 22 वर्षीय महिलाकुंती लोधी फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी, जबकि तीनों बच्चों के शव जमीन पर पड़े हुए थे, हालांकि तीन खाली फंदे भी वहां लटके हुए मिले हैं.
एक मकान से बरामद हुए चार शव, हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी पुलिस - etv bharat mp news
सागर के बंडा थाना क्षेत्र में एक मकान में चार शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुए है. जिसमें मां सहित तीन मासूम बच्चे शामिल हैं. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है कि ये आत्महत्या है या फिर इन सभी की हत्या की गई है.
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस के मुताबिक, मृतका का पति हरि सिंह लोधी उस वक्त घर में नहीं था. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. फिलहाल अभी ये साफ नहीं हो पाया कि इन सभी की हत्या की गई है या फिर ये आत्महत्या है. हालांकि मौके पर पहुंचे मृतका के परिजन ससुराल पक्ष पर मारपीट और मृतका को लगातार प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जता रहे हैं. फिलहाल घटना स्थल पर पुलिस के आला अधिकारी मामले की तफ्तीश कर रहे हैं.
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि, पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत की सही वजह सामने आ सकेगी. पुलिस परिजनों सहित पड़ोसियों से भी पूछताछ कर रही है.