सागर। आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए 15 फरवरी तक मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य चला था. इस कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची को लेकर राजनीतिक दलों के दावा आपत्ति लिया जाना था. मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कांग्रेस ने सत्ताधारी दल बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा ने भारी संख्या में मतदाता सूची में फर्जी मतदाता जुड़वाए और कांग्रेस समर्थक असली मतदाताओं को जानबूझकर सूची से बाहर कर दिया गया है. कांग्रेस के आरोपों को लेकर भाजपा का कहना है कि हार के डर से कांग्रेस ने बहाने बनाना शुरु कर दिए हैं.
- सागर नगर निगम और मकरोनिया नगर पालिका में फर्जीवाड़ा
सागर नगर निगम और उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया की नगर पालिका परिषद की मतदाता सूची को लेकर पूर्व विधायक और मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. सुरेंद्र चौधरी का कहना है कि फर्जी मतदाताओं के नाम जोड़े जाने और कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम हटाने का काम भाजपा ने किया है. मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 में तो नगर पालिका क्षेत्र की बाहर सीमा के लोगों को भी मतदाता बनाया गया है. इस बारे में हम लोगों ने जिला कलेक्टर से शिकायत भी दर्ज कराई.