सागर।स्मार्टफोन और सोशल मीडिया के दौर में सेल्फी का शौक कई बार जानलेवा साबित हो जाता है. ऐसा ही मामला सागर जिले की बिलहरा चौकी के अंतर्गत राजघाट बांध परियोजना में सामने आया है. शुक्रवार की शाम को घूमने गए चार युवक एक नाव पर सवार होकर बीच बांध में जाकर सेल्फी लेने लगे. बांध के बीचो बीच संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गई. आसपास मौजूद लोगों ने तीन युवकों को तो बचा लिया, लेकिन एक युवक को नहीं बचाया जा सका. लापता युवक की तलाश में लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन उसका पता नहीं चल सका है.
सेल्फी के फेर में गई जान:बिलहरा चौकी से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर शाम को सागर शहर के राजघाट बांध पर चार युवक घूमने गए थे. इसी दौरान वह पास में ही रखी नाव में सवार हो गए और सेल्फी लेने लगे. सेल्फी के फेर में बांध में जहां गहराई थी, वहां पहुंच गए. इस दौरान नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव अनियंत्रित होकर पलट गयी. नाव पलटने से उसमें सवार चार युवक डूब गए. इनमें से आसपास मौजूद लोगों ने तीन युवकों को बचा लिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने एसडीआरएफ के जरिए रेसक्यू आपरेशन शुरू किया, लेकिन एक युवक का देर शाम तक कोई पता नहीं चल सका. अंधेरे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बंद करना पड़ा और सुबह होते ही लापता युवक की तलाश में दोबारा रेस्क्यू शुरू किया जायेगा.