मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्वॉरेंटाइन सेंटर में महिला का अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, आरोपी फरार - latest news

जिले के गढ़ाकोटा में क्वॉरेंटाइन किये गए कुछ लोगों ने एक महिला का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. महिला की शिकायत के बाद से ही आरोपी फरार हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Blackmailed by making pornographic video of woman at Quarantine Center in Sagar
क्वॉरेंटाइन सेंटर में महिला का अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, आरोपी फरार

By

Published : May 20, 2020, 8:28 PM IST

सागर।जिले के गढ़ाकोटा के ग्राम पंचायत कुमेरिया भटोली के शासकीय प्राथमिक शाला में क्वॉरेंटाइन 23 वर्षीय एक युवती ने थाना गढ़ाकोटा में रिपोर्ट दर्ज कराई है. युवती के मुताबिक दो युवकों ने उसका नहाते समय अश्लील वीडियो बनाया है साथ ही आरोपी ने उस पर वीडियो से ब्लैक मेल कर उससे जबरन संबंध बनाने की बात कर रहे हैं और उसकी बात नहीं मानने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं.

मामले में गढ़ाकोटा थाना प्रभारी राजेश बंजारा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना अंतर्गत कुमेरिया ग्राम शासकीय प्राथमिक शाला मे क्वॉरेंटाइन के लिए कुछ महिला व पुरूष ठहरे हुए हैं. जिनमें से सुनील लड़ियां,लक्ष्मन लड़ियां पर एक महिला ने आरोप लगाया है कि युवकों ने अपने मोबाइल से उसका नहाते समय का वीडियो बनाया गया है. जिसकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना गढ़ाकोटा में महिला की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों पर धारा 354 (क), (ग).67 आईपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद जब युवती थाने शिकायत लेकर पहुंची उसके बाद से ही दोनों आरोपी अभी फरार हैं. फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details