सागर।शिवराज सरकार में गोविंद सिंह राजपूत एक बार फिर मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गृह जिला पहुंचे, सागर की सीमा में प्रवेश के साथ ही जगह जगह बड़ी मात्रा में भीड़ जुटाकर गोविंद सिंह राजपूत का जोरदार स्वागत किया गया, दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ गोविंद सिंह राजपूत सागर पहुंचे, जहां स्वागत के जरिए गोविंद सिंह राजपूत ने मंत्री बनने के बाद अपना शक्ति प्रदर्शन किया.
- गोविंद सिंह राजपूत की फिसली जुबान
करीब 15 से 20 स्थानों पर स्वागत मंच लगाए गए थे, जगह-जगह स्वागत कार्यक्रम के बाद गोविंद सिंह राजपूत सागर शहर के कटरा में आयोजित सभा में शामिल हुए, जहां पीडब्ल्यू मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, सागर विधायक शैलेंद्र जैन सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे, मंच से तीनों मंत्रियों ने क्षेत्र के विकास के लिए मिलजुल कर काम करने का दावा किया, इस दौरान जब गोविंद सिंह राजपूत मंच पर जनता को संबोधित करने पहुंचे, तो शुरुआती संबोधन में दो बार उनकी जुबान फिसली और उन्होंने भाजपा की जगह कांग्रेस को संबोधित कर दिया, हालांकि इस बात पर राजपूत ने कहा कि उनकी जुबान फिसलने की वजह राजनीति में आया उतार-चढ़ाव है.
- जिले के विकास के लिए 500 करोड़ की मंजूरी
परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत में अपने स्वागत पर जनता का आभार जताते हुए कहा कि यह बड़ा सयोग है कि तीनों मंत्री इसी जिले के हैं, तीनों मंत्री मिलकर सागर की आठ विधानसभाओं का विकास करेंगे, भाजपा विकास के काम अब और तेजी के साथ करेगी, सुरखी विधानसभा क्षेत्र की जनता का धन्यवाद करते हुए गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि उन्होंने बीजेपी में अपने मंत्री रहते हुए विधानसभा क्षेत्र में 500 करोड़ रुपए के काम मंजूर करवाए हैं, अब उन कामों को पूरा करने की तरफ फोकस करेंगे.