सागर। मकरोनिया में बीजेपी उपाध्यक्ष और नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने क्षेत्र में पहले से चल रहे कई विकास कार्यों की धीमी गति के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कांग्रेस सरकार का घेराव करते हुए चौराहे पर धरना दिया. इस दौरान सागर सांसद राज बहादुर सिंह, बीजेपी के जिला अध्यक्ष और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया, सागर सांसद राजबहादुर ने दिया धरना, कांग्रेस पर लगाए कई आरोप - mp news
सागर के मकरोनिया में विकास कार्य के धीमी गति से चलने और उन में बाधा डालने के आरोपों को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. इस दौरान सागर सांसद राज बहादुर सिंह, बीजेपी के जिला अध्यक्ष और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
धरना-प्रदर्शन में क्षेत्र के सैकड़ों लोग भी शामिल हुए. धरने के दौरान बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बनने के बाद सड़क निर्माण समेत अन्य सभी विकास कार्यों पर विपरीत प्रभाव पड़ा है. फंडिंग और अनदेखी की वजह से सभी कार्य अस्त-व्यस्त और धीमी गति से चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कमलनाथ सरकार के आने के बाद लगातार अघोषित बिजली कटौती हो रही है, जिससे गर्मी में जनता बहुत परेशान हो रही है. साथ ही जल समस्या होने के बाद टैंकरों पर भी कांग्रेस सरकार ने रोक लगा दी है.
गौरतलब है कि प्रदीप लारिया ने पहले नेशनल हाईवे-26 पर चक्काजाम की घोषणा की थी, लेकिन बाद में अनुमति नहीं मिलने और प्रशासनिक दबाव की वजह से इस फैसले को स्थगित कर दिया. हालांकि उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं होती है, तो वे उग्र आंदोलन और चक्काजाम करेंगे. उन्होंने कहा कि उनके प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र की जनता भी शामिल हुई, जिससे पता चलता है कि लोग कितने परेशान हैं.
- कमलनाथ सरकार के विरोध में बीजेपी का हल्लाबोल
- सागर सांसद और नरयावली विधायक सहित कई बीजेपी नेताओं ने सागर मकरोनिया में दिया धरना
- मिट्टी तेल की डिब्बी लेकर जताया कमलनाथ सरकार का विरोध
- मांगों पर सुनवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन और चक्काजाम की दी चेतावनी