सागर। सागर महापौर के टिकट के ऐलान में भाजपा के पिछड़ने के सवाल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि हम अपनी पद्धति से काम करते हैं. कांग्रेस को देखकर नहीं करते. हम अच्छा कार्यकर्ता देंगे, जो शहर के विकास में अहम भूमिका निभाएगा. छल कपट की राजनीति बीजेपी नहीं करती है.
0 जून को बूथ विजय संकल्प मनाएंगे 10 जून को मनाएंगे बूथ विजय संकल्प :सागर में मीडिया से मुखातिब होते हुए विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि हमारी जिलों की बैठक थी और आज मंडल की बैठक हुई है. 10 जून को हर बूथ पर बैठक होगी. मध्यप्रदेश में 51% वोट शेयर के लक्ष्य के साथ हम विजय संकल्प मनाएंगे और इस लक्ष्य को लेकर हर बूथ जीतेंगे. बूथ विजय संकल्प को लेकर 10 जून को भाजपा की पूरी लीडरशिप बूथ पर होगी. मुख्यमंत्री भी जाएंगे. प्रदेश अध्यक्ष भी जाएंगे और कैबिनेट मंत्री भी.
Urban Body Elections : भोपाल महापौर पद के लिए कांग्रेस से विभा पटेल का नाम तय, बीजेपी अभी उधेड़बुन में
कार्यकर्ता ही भाजपा की ताकत :हमारे लाखों लाख कार्यकर्ता बूथों पर उतरेंगे यही भाजपा की ताकत है और यही ताकत पंचायतों नगरी निकाय चुनाव में इतिहास बनाएगी. हम अपनी पद्धति से काम करते हैं, कांग्रेस को देखकर काम नहीं करते. सागर महापौर पद के प्रत्याशी कांग्रेस द्वारा पहले तय किए जाने और भाजपा के पिछड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास है क्या? मुझे बताइए. वह तो पूरे देश में टिकट घोषित कर देंगे. प्रधानमंत्री घोषित कर देते हैं. कमलनाथ मुख्यमंत्री घोषित हो जाते हैं तो क्या कमलनाथ मुख्यमंत्री बन गए ? उत्तर प्रदेश के अंदर 298 सीटों पर जमानत जप्त हो गई. भाजपा सबसे बड़ा राजनीतिक दल है. (BJP state president VD Sharma said) (Booth victory resolution on June 10) (BJP goal of 51 percent vote share)