मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कार्यकर्ताओं की 'क्लास' लेने से पहले साइकिल में सवार वीडी शर्मा - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज अटल पार्क में साइकिल क्लब एंड वेलफेयर नेचर टीम के साथ साइकिलिंग का आनंद लिया. इस दौरान उन्होंने लोगों को भी सेहतमंद जीवन के लिए साइकिल चलाने की अपील की.

BJP state president VD Sharma
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

By

Published : Feb 28, 2021, 2:16 PM IST

सागर।बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जिले के अटल पार्क में सुबह साइकिलिंग करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने लोगों को साइकिल चलाने और सेहतमंद जीवन के लिए साइकिलिंग को जरूरी बताया. वीडी शर्मा आज सागर के कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

वीडी शर्मा ने लिया साइकिलिंग का आनंद

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने अटल पार्क में साइकिल क्लब एंड वेलफेयर नेचर टीम के साथ साइकिलिंग का आनंद लिया. इस दौरान उन्होंने लोगों को भी साइकिल चलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने से नई ऊर्जा का संचार होता है, जिससे आप दिन भर स्फूर्ति वान बने रहते हैं.

निकाय का संग्राम: सागर में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे वीडी शर्मा

शनिवार को सागर पहुंचे थे प्रदेश अध्यक्ष
बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष शनिवार देर रात सागर पहुंचे थे. वह सागर में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर उनका यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वह आज करीब 6 कार्यक्रमों में शामिल होंगे. उनका मुख्य उद्देश्य आगामी नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ाना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details