मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घंटानाद आंदोलन में प्रभात झा के बिगड़े बोल, नकुल नाथ को बताया बछड़ा - राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

सागर में सरकार की नीतियों के ख़िलाफ़ भाजपा ने घंटानाद प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया है.

सरकार की नीतियों के ख़िलाफ़ भाजपा ने घंटानाद प्रदर्शन किया

By

Published : Sep 12, 2019, 5:24 AM IST

सागर। प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ भाजपा ने सागर में भी घंटानाद प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया. कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा सहित स्थानीय विधायक और सांसद मौजूद रहे. इस दौरान प्रभात झा ने छिंदवाड़ा सांसद को बछड़ा बताया. वहीं घण्टा, थाली, झालर बजाते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर उपद्रव किया.

घंटानाद आंदोलन में प्रभात झा के बिगड़े बोल

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने अपने भाषण में सीएम कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ को बछड़ा बताया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 211 विधानसभा सीटों पर लीड ली, यदि हमें पता होता तो छिंदवाड़ा में ये बछड़ा (नकुल नाथ) चुनाव नहीं जीत पाता और संसद में नहीं पहुंचता. उन्होंने कहा कि पार्टी की गलती और प्रसाशन की मदद से वो जीत गया.

उन्होंने सीएम कमलनाथ को सिख कांड का दोषी बताते हुए कहा कि कमलनाथ जेल जाएंगे और वे पहले सीएम होंगे जो पद पर रहते हुए जेल जाएंगे. इस मौके पर सांसद राजबहादुर सिंह और विधायक शेलेन्द्र जैन सहित अनेक नेताओं ने कमलनाथ सरकार की विफलताओं को लेकर जमकर कोसा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details