सागर। बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन अक्सर ही अपनी हरकतों के चलते सुर्खियों में रहते हैं. विधानसभा चुनाव के समय भी विधायक का एक अश्लील वीडियो वायरल हुआ था, हालांकि इस वीडियो से किसी व्यक्ति ने छेड़छाड़ की थी. लेकिन उस वक्त सागर विधानसभा क्षेत्र में इस वायरल वीडियो ने हड़कंप मचा दिया था. एक बार फिर विधायक शैलेंद्र जैन का वीडियो वायरल हो रहा है जो प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है.
बुजुर्ग महिला की आवाज दबा रहे बीजेपी विधायक, देखें खबर - sagar news
विधायक शैलेंद्र जैन के सामने जब बुजुर्ग महिला अपनी समस्या लेकर पहुंची, तो उन्होंने महिला का मुंह बंद कर उसे अपनी बात कहने से रोक दिया.
विधायक के सामने जब बुजुर्ग महिला अपनी समस्या लेकर पहुंची, तो उन्होंने महिला का मुंह बंद कर उसे अपनी बात कहने से रोक दिया. एक बुजुर्ग महिला अपनी समस्या लेकर पहुंची तो उन्होंने महिला के मुंह पर हाथ रख दिया. विधायक के ऐसा करने के बाद बुजुर्ग महिला भड़क गयी और मुंह बंद ना करो कह कर, उन्हें अपना काम करने के लिए बोली.
जहां आम आदमी विधायक के इस कृत्य की निंदा कर रहा है, वहीं विपक्ष ने भी विधायक द्वारा की गई इस हरकत पर उनकी निंदा की है. सागर संभागीय कांग्रेस प्रवक्ता संदीप सबलोक ने पूर्व की भाजपा सरकार और विधायक शैलेन्द्र जैन पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले पंद्रह सालों में विधायक और सरकार ने विकास के नाम पर ऐसा काम किया है कि अब वे जनता की शिकायतों को सुनने का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं.