मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अपनी ही सरकार के खिलाफ बीजेपी विधायक, दे डाली ये धमकी - सतना न्यूज

सतना जिले के रामस्थान में आयोजित एक सभा के दौरान उन्होंने 25 मार्च को विंध्य प्रदेश को लेकर होने वाले आयोजन को लेकर अपनी सरकार को चेतावनी दे दी. विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को कोरोना का भय दिखा रही है.

BJP MLA Narayan Tripathi
बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी

By

Published : Mar 24, 2021, 12:34 PM IST

Updated : Mar 24, 2021, 1:30 PM IST

सतना।हमेशा मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले मैहर बीजेपी विधायक एक बार फिर बयान की वजह से चर्चा में आ गए. सतना जिले की मैहर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपने ही सरकार को चेतावनी दे दी. विधायक नारायण त्रिपाठी लगातार मध्य प्रदेश से विंध्य प्रदेश बनाने की मांग को लेकर आंदोलन और प्रदर्शन कर रहे हैं.

इसी के तहत मैहर विधायक 25 मार्च को सतना शहर के बीटीआई ग्राउंड में एक आम सभा का आयोजन करेंगे. जिसके चलते मैहर विधायक लगातार गांव-गांव, कस्बे-कस्बे जाकर लोगों से विंध्य प्रदेश बनाने की मांग को लेकर होने वाली सभा में शामिल होने की अपील कर रहे हैं. इस दौरान बीते दिन रामस्थान ग्राम में जनसभा को संबोधित करते हुए मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपनी ही सरकार को चेतावनी दे दी.

  • हम सरकार का खेल खत्म कर देंगे

विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि हम काहे को डरे न हमें टिकट की चिंता है, ना हमें टिकट लेना है. मैहर की जनता ने हमें चार बार अलग-अलग दल से विधायक बनाया इसलिए हमें किसी दल की चिंता नहीं है. जब टिकट की चिंता नहीं है, तो हम कोई भी धंधा व्यापार, ट्रक या खदान नहीं चलाते. कि कोई भी सरकार हमारा कुछ कर लेगी. हमारा कोई भी सरकार कुछ नहीं कर सकती. इसलिए हमारा विंध्य प्रदेश हमें दे दो. अगर नहीं दोगे तो हम तुम्हारा खेल खत्म कर देंगे.

'विंध्य प्रदेश बनाने के लिए अब याचना नहीं, रण होगा'

  • हम विंध्य प्रदेश बनाने की शुरूआत कर चुके है

विधायक ने कहा कि मैहर को जिला बनाने के लिए जनता की अपील पर हमने कमलनाथ की सरकार से बिना राजनीति की चिंता किए जिला घोषित करवा लिया. अब हमने तय कर लिया है कि राजनीति नहीं करेंगे. राजनीति सिर्फ विंध्य प्रदेश बनाने के लिए करेंगे. हमारा विंध्य प्रदेश इतना सक्षम है कि गरीबी रेखा के राशन कार्ड की जरूरत नहीं है. वह दूसरे राज्यों को भी गोद ले सकता है. अब विंध्य प्रदेश बनाने की शुरुआत हम कर चुके हैं. इसकी पहली रैली सीधी जिले के चुरहट में हुई. अब दूसरी रैली सतना के बीटीआई ग्राउंड में 25 मार्च को आयोजित होनी है.

  • कोरोना का भय दिखाकर जनता को चूस रही सरकार

हम विश्वास दिलाते हैं कि 4 साल के अंदर विंध्य प्रदेश बना देंगे. 25 मार्च को सतना के बीटीआई ग्राउंड में एक सभा का आयोजन किया गया है. अब इस सभा से सरकार हिल रही, घबरा रही है, तो कब तक अपनी ताकत से सत्ता के घमंड से या कोरोना का भय बताकर, कब तक लोगों को चूसते रहेंगे. 25 मार्च की सभा सरकार करने नहीं दे रही है. रविवार को बड़े-बड़े शहरों में छुट्टी कर दी जाती है. सबको घर के अंदर बंद कर दिया जाता है. रविवार को कोरोना वायरस ताकत के साथ शहर में घुसता है. समझ में नहीं आता कि कोरोना का भय दिखाकर सतना के आंदोलन को कुचलने का प्रयास सरकार कर रही है.

Last Updated : Mar 24, 2021, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details