सागर।विवादित बयानों के लिए मशहूर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा (BJP MLA Rameshwara Sharma) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. रविवार को सागर दौरे पर पहुंचे रामेश्वर शर्मा ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि जोधा अकबर (Jodha Akbar Love Story) का प्रेम विवाह नहीं था. सत्ता बचाने के लालच में बेटी दांव पर लगाने का मामला था.ऐसे सत्ता के लालचियों से सावधान रहना चाहिए.
उनके इस बयान के बाद बवाल मच गया और राजपूत समाज (Rajput Community) नाराज हो गया. बयान पर बवाल के बाद बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि राजपूत मेरी प्रेरणा के स्रोत हैं. गौरतलब है कि रविवार को सागर में आयोजित हिंदुत्त्व धर्म संवाद कार्यक्रम में भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा बोल रहे थे.
सत्ता के लिए बेटी को लगाया दाव परः रामेश्वर शर्मा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने चिर परिचित अंदाज में विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा था कि जोधाबाई से रिश्ता किसने किया. कोई प्रेम नहीं था. जोधाबाई और अकबर के बीच लव था..? मोहब्बत थी..? कॉलेज में साथ पढ़े थे..? कहीं मिले थे..? कॉफी हाउस में.. जिम में...? जब लोग ही सत्ता के लोभी हो जाएं और सत्ता के लिए बेटी को दांव पर लगा दें, तो ऐसे लुटेरों से सावधान रहना चाहिए. उनके इस बयान के सार्वजनिक होते ही बवाल मच गया. उनके बयान पर राजपूत और क्षत्रिय समाज ने नाराजगी जताई है. हालांकि विवादित बयान को लेकर रामेश्वर शर्मा पहले ही सुर्खियां बटोर चुके हैं, और इस तरह की बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं.