मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेड़ के नीचे बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष की जन चौपाल, बड़ी संख्या में पहुंचे फरियादी - बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप लारिया

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष व नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने पुराने कलेक्ट्रेट परिसर में जनता की समस्याएं सुनने के लिए पेड़ के नीचे जन चौपाल लगाई.

BJP started Jan Chaupal in sagar
विधायक की जन चौपाल

By

Published : Nov 19, 2020, 11:49 AM IST

Updated : Nov 19, 2020, 12:18 PM IST

सागर।पुराने कलेक्ट्रेट परिसर में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष व नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने जन चौपाल की शुरुआत की, जहां क्षेत्र की जनता अपनी समस्याएं लेकर विधायक लारिया के पास पहुंची. खास बात ये है कि प्रदीप लारिया ने जिस पेड़ के नीचे आज जन चौपाल की शुरुआत की, सागर से पहली बार सांसद बनने के बाद वीरेंद्र खटीक ने इस पेड़ के नीचे ही जन चौपाल की शुरुआत की थी, जो उस वक्त काफी चर्चा में रही.

विधायक की जन चौपाल

विधायक ने ईटीवी भारत के माध्यम से उन प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी दी जो जनता से दुर्व्यवहार करते हैं और जनहित के कामों में आनाकानी करते हैं. उन्होंने बताया कि जन चौपाल के पहले ही दिन बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे, फरियादियों ने बताया कि जब वे अधिकारियों के पास अपनी समस्याएं लेकर जाते हैं तो उनकी समस्याएं सुनना तो दूर की बात, अधिकारी उनसे सीधे मुंह बात भी नहीं करते. पुलिस विभाग में भी भ्रष्टाचार और अवैध शराब की बिक्री की कई शिकायतें जन चौपाल के माध्यम से मिली हैं.

विधायक ने कहा कि इस मामले में सागर पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर ऐसे थानों और पुलिसकर्मियों को चिह्नित करने और सख्त जांच करने के लिए कहेंगे. यदि वरिष्ठ अधिकारी भी जनता के हित में काम नहीं करते तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी करेंगे.

Last Updated : Nov 19, 2020, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details