सागर।मध्यप्रदेश की 24 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. इसी क्रम में बीना के बीजेपी विधायक महेश राय द्वारा गांधी परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द बोलने को लेकर सर्वोदय चौराहे पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की है.
कांग्रेस की नारेबाजी से भड़के बीजेपी विधायक, इधर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की FIR दर्ज करने की मांग - विधायक महेश राय के खिलाफ मामला दर्ज
बीना के बीजेपी विधायक महेश राय द्वारा गांधी परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द बोलने को लेकर सर्वोदय चौराहे पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की है.
दरअसल बीना के बीजेपी विधायक महेश राय कार्यालय के बाहर खड़े थे, जहां काला दिवस मना रहे कांग्रेस कार्यकर्ता वहां से नारेबाजी करते हुए गुजर रहे थे और बीजेपी कार्यालय के सामने पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी तेज कर दी. जिससे बीजेपी विधायक महेश राय भड़क गए, इस दौरान कांग्रेसियों से मौके पर कहा सुनी हो गई. महेश राय का कहना है कि किसी के कार्यालय के बाहर इस तरह से नारेबाजी करना गलत है.
इतना ही नहीं कांग्रेस की नारेबाजी से नाराज होकर बीजेपी विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंच गए, जहां बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बहस हुई. वहीं थाना में ब्लॉक कांग्रेस ने थाना प्रभारी को बीजेपी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा और पुलिस से बीना विधायक महेश राय पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. गौरतलब है कि इन दिनों विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है.