मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सट्टा माफिया पर हुई कार्रवाई का बीजेपी विधायक ने किया विरोध - बीजेपी विधायक ने किया विरोध

सागर में एंटी माफिया अभियान के तहत कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में सट्टा माफिया बीरू सिंघई के घर पर प्रशासन ने अवैध निर्माण को तोड़ा. जिसका विरोध बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन ने किया.

Action on speculative mafia
सट्टा माफिया पर कार्रवाई

By

Published : Jan 1, 2021, 10:19 AM IST

सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए है. लेकिन उनके ही विधायक प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करते नजर आ रहे है. प्रशासन की टीम सट्टा माफिया के घर कार्रवाई करने पहुंची थी. जिसकी सूचना मिलते ही बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन मौके पर पहुंचे और खुलकर इस कार्रवाई के खिलाफ और अपराधी के सपोर्ट में खड़े हुए दिखाई दिए.

सट्टा माफिया पर कार्रवाई

कार्रवाई से नाराज हुए बीजेपी विधायक

सागर में एंटी माफिया अभियान के तहत माफियाओं पर पिछले 3 दिनों से कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को सागर के सट्टा माफिया बीरू सिंघई का विजय टॉकीज के पास स्थित मकान पर प्रशासन की टीम ने अवैध निर्माण को तोड़ा. अतिक्रमण के खिलाफ हुई कार्रवाई से नाराज सागर से बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन मौके पर पहुंचे. विधायक का कहना है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई गलत हुई है.
तीन दिनों से सागर में जारी है कार्रवाई

शहर में पिछले 3 दिनों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान कई अतिक्रमणकारियों के मकान दुकान से अतिक्रमण हटाया गया. लेकिन शहर के कुख्यात सट्टा माफिया पर कार्रवाई में सागर विधायक का इस तरह से पहुंचना और कार्रवाई का विरोध करना कई सवाल खड़े कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details