सागर। बीजेपी के विधायकों का शासकीय कर्मचारियों के खिलाफ अभद्र रवैया थमने का नाम नहीं ले रहा है. इंदौर के बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के बल्ला कांड के बाद अब बीना में बीजेपी विधायक महेश राय के द्वारा नगर पालिका इंजीनियर शिव राम साहू को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गालियां देने का वीडियो सामने आया है.
बीजेपी विधायक ने नगर पालिका इंजीनियर को दी गाली, वीडियो हुआ वायरल - बीना
सागर के बीना में बीजेपी विधायक महेश राय के द्वारा नगर पालिका इंजीनियर शिव राम साहू को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गालियां देने का वीडियो सामने आया है.
बीजेपी विधायक का वीडियो हुआ वायरल
दरअसल, बीना में पाइप लाइन शिफ्टिंग का काम चल रहा है जिसके चलते नगर पालिका द्वारा करीब 5 दिनों से शहर में पानी की सप्लाई नहीं की जा रही थी. जिसकी वजह से बीजेपी नगर पालिका अध्यक्ष नीतू राय के खिलाफ स्थानीय लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. जिसके बाद बीजेपी विधायक महेश राय ने नगर पालिका इंजीनियर पर सारा गुस्सा उतार दिया.
मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही बीजेपी के विधायक अब जनता की समस्याओं को हल करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं.
Last Updated : Jul 20, 2019, 10:46 PM IST