दलित युवक को जिंदा जलाए जाने का मामला, बीजेपी ने की सख्त कार्रवाई की मांग - actions against those who burnt a dalit man
सागर में दलित युवक को जिंदा जलाए जाने के मामले में बीजेपी ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र के धर्मश्री इलाके की आवासीय कॉलोनी में दलित युवक को जिंदा जलाने का मामला सामने आया था. इस मामले ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है. बीजेपी ने घटना के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया. फिलहाल पीड़ित युवक का भोपाल में इलाज किया जा रहा है.
इस मामले में बीजेपी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित युवक के घर पहुंचा था, जहां ताला लगा देखकर उन्होंने एसपी से मुलाकात की और घटना के विरोध में धरना-प्रर्दशन किया. भाजपाईयों ने मोतीनगर थाना प्रभारी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. बीजेपी नेताओं ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. इस धरना-प्रदर्शन में पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सूरज कैरों, सागर सांसद राजबहादुर सिंह सागर और नरयावली विधायक सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाते हुए मांग की है कि मामले में पीड़ित पक्ष को 10 लाख रुपए की सहायता दी जाए और बेहतर इलाज के लिए उसे एयर एम्बुलेंस से दिल्ली भेजा जाए.