मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धनप्रसाद की पत्नी-बेटी की कसम खाता हूं, इन्हें इंसाफ दिलाए बिना चैन से नहीं बैठूंगाः शिवराज - सागर

सागर में पिछले दिनों हुए दलित युवक धनप्रसाद की हत्या के बाद पीड़ित परिवार से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही है.

bjp-leaders-reach-sagar-dalit-victim-family
पीड़ित परिवार से मिले बीजेपी नेता

By

Published : Jan 28, 2020, 6:30 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 8:08 PM IST

सागर। मोतीनगर के दलित युवक धनप्रसाद अहिरवार की हत्या के विरोध में बीजेपी ने सागर में विशाल जंगी सभा का आयोजन किया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह शामिल हुए, इस दौरान बीजेपी नेताओं ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. बीजेपी नेताओं ने पीड़ित दलित परिवार से मुलाकात की. सभास्थल पर पहुंची धनप्रसाद की पत्नी ने पार्टी के तीनों नेताओं को ज्ञापन सौंपा है, जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है.

शिवराज ने कांग्रेस पर बोला हमला

शिवराज सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि नरपिशाचों की वहशियाना मानसिकता का शिकार बने धनप्रसाद अहिरवार की पत्नी व बेटी पूजा की कसम खाकर कहता हूं कि इस दलित परिवार को न्याय दिलाकर ही दम लूंगा.

राकेश सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि गांधीजी की कांग्रेस दलितों के न्याय के लिए लड़ती थी, जबकि सोनिया-राहुल की कांग्रेस दलितों पर होते अत्याचारों को दबाने के लिए षड़यंत्र रच रही है, झूठ बोल रही है. इस सरकार में दलितों पर अत्याचार होते हैं और फिर उसे दबाने के लिए षडयंत्र किया जा रहा है.

दूसरे ट्वीट में राकेश सिंह ने लिखा कि याद करिए शिवराज सरकार के 15 सालों को, एक भी दलित पर कहीं कोई अत्याचार होता था तो तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उसके दरवाजे पर खड़े होते थे. वे कहते थे कि चिंता मत करो, ये भाजपा परिवार तुम्हारे साथ है.

गोपाल भार्गव ने ट्विटर पर लिखा कि अभी तो ये अंगड़ाई है, आगे बहुत लड़ाई है. दलित विरोधी सरकार के खिलाफ आंदोलन में बीजेपी एक साथ है. मृतक की पत्नी व परिवार के साथ पूरी बीजेपी खड़ी है.

दूसरे ट्वीट में भार्गव ने लिखा मृतक धनप्रसाद की विधवा पत्नी आज सागर में आंदोलन स्थल पर पहुंची. इस दलित बेटी और पूरे परिवार को जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक सरकार से इस मौत का हिसाब मांगेगी. इस बेटी को न्याय दिलाना हमारा कर्तव्य है.

Last Updated : Jan 28, 2020, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details