मध्य प्रदेश

madhya pradesh

किसकी सरकार ? प्रभात झा बोले- कमलनाथ ने बता दिया है कि 'मैं हूं ठेकेदार, बाकी सब बेलदार'

By

Published : Oct 15, 2020, 6:50 AM IST

सागर पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रभात झा ने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ ने बाकी नेताओं को अलीगढ़ के ताले में बंद कर दिया है.

prabhat jha
प्रभात झा

सागर। प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव के चलते राजनीतिक हलचल तेज होने लगी है. दोनों दलों के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं और जुबानी हमले बोल रहे हैं. इसी कड़ी में सुरखी विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए स्टार प्रचारक के रूप में वरिष्ठ नेता प्रभात झा सागर पहुंचे. इस दौरान वरिष्ठ नेता प्रभात झा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. प्रभात झा ने कमलनाथ पर व्यंग्य करते हुए कहा कि कमलनाथ के आने के बाद उन्होंने सभी वरिष्ठ नेताओं को अलीगढ़ के ताले में बंद कर दिया है. कमलनाथ ने बता दिया है कि 'मैं हूं ठेकेदार, बाकी सब बेलदार (मजदूर)'.

प्रभात झा

प्रभात झा ने दिग्विजय सिंह सहित कई नेताओं का नाम लेते हुए कहा कि कमलनाथ के आने के बाद दूसरे वरिष्ठ नेता क्यों नजर नहीं आ रहे. कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी, अरुण यादव और कितने नाम गिनाऊं? कमलनाथ जी ने सभी को अलीगढ़ के ताले में बंद कर दिया है. उन्होंने दावा किया कि ग्वालियर चंबल क्षेत्र में अब तक संपूर्ण कांग्रेस सिंधिया के बल पर थी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में आने के बाद पूरे कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए हैं, जहां से अब कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत सकती. कमलनाथ एक भी सीट बता दें जो कांग्रेस जीतने का दावा कर रही हो.

ये भी पढ़ें-'मैं भी शिवराज' के जवाब में कांग्रेस ने शुरू किया 'मैं भी मर्यादा पुरुषोत्तम' अभियान

वहीं चुनावी डिजिटल वीडियो रथ में सिंधिया की फोटो नहीं होने पर प्रभात झा ने कहा कि बीजेपी में एक सिस्टम है और ज्योतिरादित्य भी समझते हैं कि इस सिस्टम में कैसे रहना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details