मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता पर ड्राइवर ने लगाया मारपीट का आरोप, झूठे बयान दर्ज कराने का भी बना रहे दवाब - गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई

सागर के निजी वाहन शोरूम की नई गाड़ी की डिलेवरी करने जा रहे कंपनी ड्राइवर और अकाउंटेंट की गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई. जिसमें अकाउंटेट की मौत हो गई जबकि ड्राइवर पर पुलिस बयान में झूठ बोलने का दबाव बनाया जा रहा है.

बीजेपी नेता पर ड्राइवर को बंधक बनाकर मारपीट का आरोप

By

Published : Oct 5, 2019, 1:30 PM IST

Updated : Oct 5, 2019, 2:44 PM IST

सागर। जिले के एक निजी वाहन शो रूम की नई गाड़ी की डिलेवरी टीकमगढ़ देने जा रहे कंपनी ड्राइवर और शोरूम के अकाउंटेंट की गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई. जिसमें अकाउंटेट की मौत हो गई जबकि ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया. वहीं अब शोरूम मालिक और बीजेपी नेता कपिल मलैया कानूनी कार्रवाई के डर से ड्राइवर को पुलिस बयान में झूठ बोलने का दबाव बना रहे हैं.

बीजेपी नेता पर ड्राइवर को बंधक बनाकर मारपीट का आरोप

वहीं जब ड्राइवर के झूठ बोलने से इनकार करने पर उसे शोरूम के पीछे बंधक बनाकर मारपीट की गई. जब वह कोतवाली पहुंचा तो थाना प्रभारी ने भी एफआईआर लिखने से मना कर दिया. जिसके बाद पीड़ित ड्राइवर ने अब एसपी से मामले की शिकायत की है. वहीं मामले में एसपी ने आवेदन की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

मामले में आरोपी बीजेपी नेता कपिल मलैया मृतक को मुआवजा नहीं देने की नीयत से ड्राइवर पर झूठा बयान देने का दवाब डाल रहे था. जिसमें आरोपी बीजेपी नेता कपिल मलैया ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है.

Last Updated : Oct 5, 2019, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details