MP Election 2023: सिंधिया के करीबी मंत्री को जिताने पहुंचे 2 मुख्यमंत्री, CM शिवराज और हरियाणा सीएम खट्टर ने ली जनसभा
बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा सोमवार को सागर जिले के सुरखी पहुंची. इस यात्रा में सीएम शिवराज के साथ हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी शामिल हुए. दोनों सीएम ने जनसभा को संबोधित कर एमपी सरकार के कार्यों की तारीफ की.
सागर।भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा सोमवार को सागर जिले में प्रवेश कर गयी. देवरी विधानसभा के महाराजपुर में सागर में प्रवेश करने के बाद जनआशीर्वाद यात्रा राजस्व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी पहुंची. जहां हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के साथ सीएम शिवराज सिंह ने विशाल सभा को संबोधित किया. सुरखी में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने सुरखी में काॅलेज की घोषणा की. हरियाणा के सीएम ने एमपी के सीएम के कार्यकाल की तारीफ की.
जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए हरियाणा के सीएम
किसानों को खेत पर मिलेगी ट्रांसफार्मर की सुविधा: सीएम शिवराज ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सुरखी के चक्र मैदान में आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि "कई सालों से सुरखी आना नहीं हुआ था. राहतगढ तो आना-जाना होता रहता है, आप सब से मिलने की बड़ा इच्छा थी, इसलिए मैं चला आया. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के लिए बिजली की समस्या के हल के लिए एक और योजना शुरू करने जा रहा हूं. इस योजना से किसानों को अपने खेत पर ट्रांसफार्मर लगाने के लिए अनुदान मिलेगा. ये योजना हमने पहले बनाई थी, लेकिन कमलनाथ सरकार ने बंद कर दी. अब इस योजना को फिर शुरू करने वाला हूं."
सभा को संबोधित करते सीएम शिवराज
पैसों का रोना रोते रहते थे कमलनाथ: सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि "मध्यप्रदेश में जितने विकास कार्य भाजपा की सरकार ने कराए, कांग्रेस के समय पर कभी नहीं हुए. सब काम हो गए हैं, अभी गोविंद सिंह राजपूत काॅलेज की बात कर रहे थे, तो मेरा कहना है कि ये कमलनाथ की सरकार नहीं है कि पैसे का रोना रोते रहते थे, पैसे नहीं है. शिवराज सरकार है, पैसे की कोई कमी नहीं आएगी. उन्होंने कहा आज पूरे प्रदेश में सड़कें, शिक्षा और स्वास्थ्य सभी क्षेत्र में विकास कार्य हुए हैं."
भाजपा के राज में हो रहा है चौतरफा विकास: वहीं सुरखी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने संबोधन में कहा कि "पहले सुना करते थे कि बुंदेलखंड इलाका काफी पिछड़ा हुआ है. बुंदेलखंड के विकास के लिए कांग्रेस की सरकार ने कभी ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब से मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो चारों तरफ विकास ही विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि मध्यप्रदेश में गड्ढ़ों में सड़कें हुआ करती थी, लेकिन जब से भाजपा की सरकार यहां बनी है, तब से सभी क्षेत्रों का विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि हर युवा के लिए रोजगार मिले, किसान खुशहाल हो, इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह हर तरह की योजना चला रहे हैं. 24 घंटे बिजली और सिंचाई की सुविधाओं के चलते आज मध्यप्रदेश में खेती का उत्पादन हरियाणा के बराबर पहुंच गया है.