सागर।भाजपा प्रत्याशी विवीन टोप्पो के धर्मांतरण की प्रक्रिया को लेकर उनका शपथ पत्र भी सामने आ गया है. उन्होंने कहा है कि वह ईसाई और हिंदू धर्म दोनों को मानते हैं. वहीं, स्थानीय भाजपा विधायक प्रदीप लारिया का कहना है कि हमें इस मामले की जानकारी नहीं है. पहले हम पता कर ले, फिर आपसे बात करेंगे।
भाजपा प्रत्याशी विवीन टोप्पो ईसाई धर्म छोड़कर बने हिंदू खुद इंकार कर कर रहे, लेकिन वीडियो व शपथ पत्र दे रहा गवाही :मकरोनिया नगर पालिका के वार्ड 15 के भाजपा प्रत्याशी विवीन टोप्पो भले ही इंकार कर रहे हो, लेकिन उनका हिंदू रीति रिवाज से पूजा-अर्चना का वीडियो और आज की तारीख का शपथ पत्र भी अपनी हकीकत खुद कह रहा है. उन्होंने 24 जून 2022 में 100 रुपए के स्टांप पेपर पर शपथ पत्र दिया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि मैं विवीन टोप्पो पिता राजेंद्र टोप्पो 33 वर्ष गोपेश्वर वार्ड मकरोनिया जिला सागर का निवासी हूं. बचपन से मेरी पहचान ईसाई धर्म से हो रही है. मेरे पूर्वज सनातन धर्म को मानने वाले थे और अनुसूचित जनजाति के गोंड़ ठाकुर थे.
भाजपा प्रत्याशी विवीन टोप्पो ईसाई धर्म छोड़कर बने हिंदू ये लिखा है शपथ पत्र में :शपथ पत्र में लिखा है कि मेरी आस्था व पूजा पद्धति हिंदू धर्म की थी और वर्तमान में भी हिंदू धर्म को मानता हूं. हिंदू धर्म के त्योहार रीति- रिवाज मानता हूं. इसलिए ईसाई धर्म त्यागकर अपने मूल धर्म में परिवार सहित वापसी बिना किसी लोभ, बिना डर, बिना किसी लालच के कर रहा हूं. कुछ दिन में सागर कलेक्टर के यहां धर्म परिवर्तन के आवेदन की प्रक्रिया संपन्न करूंगा. भाजपा प्रत्याशी विवीन टोप्पो के शपथ पत्र और घर पर आयोजित पूजा के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैंने हिंदू धर्म नहीं अपनाया है. मैं ऐसा शुरू से करता आ रहा हूं. जब हम कोई कार्यक्रम करते हैं, उद्घाटन करते हैं तो गणेश जी की पूजा करते हैं.
MP Local Body Election 2022: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का दिग्विजय और कमलनाथ पर तंज, बताया बंटाधार
बोले- वो दोनों धर्म मानते हैं :उनका कहना है कि सब धर्म एक समान हैं. शपथ पत्र के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं है. घर पर कथा और नारायण पूजा के आयोजन की बात स्वीकारते हुए विवीन टोप्पो ने कहा कि वो ईसाई और हिंदु दोनों हैं. मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र नरयावली विधानसभा के अंतर्गत आता है. नरयावली से भाजपा के विधायक प्रदीप लारिया से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि हमें जानकारी नहीं है. प