सागर।डॉ हरि सिंह गौर ने अपने जीवन भर की कमाई जमा पूंजी से इस विश्वविद्यालय की स्थापना की थी. इसे अपनी जन्मभूमि सागर और बुंदेलखंड के छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए समर्पित कर दिया था. बुंदेलखंड के गौरव देश के महान महापुरुषों में एक डॉक्टर हरि सिंह गौर की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर डॉ हरि सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों ने सैंकड़ों दीप जलाकर डॉ गौर को याद किया. देर रात तक छात्रों ने दीपों से गौर स्मारक को सजाया. विश्विद्यालय परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
26 नवंबर सन 1870 को सागर के शनिचरी क्षेत्र में जन्मे डॉ हरि सिंह गौर की 150वीं जयंती की तैयारियां कई दिनों पहले ही शुरू हो चुकी थी. पहले कोरोना संक्रमण की वजह से सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं करने का फैसला लिया गया. लेकिन इसका बड़े स्तर पर विरोध होने पर विश्विद्यालय प्रबंधन ने अपना निर्णय बदला और फिर हर साल की तरह पर कोरोना गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए भव्य कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया. जिसके तहत सुबह तीनबत्ती स्थित गौर मूर्ति पर माल्यापर्ण के बाद सलामी और फिर विश्विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.