मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीना के मरीज की भोपाल के अस्पताल में मौत, रिपोर्ट आई थी कोरोना पॉजिटिव - Bina patient dies in Bhopal

कोरोना संक्रमित एक मरीज की इलाज के दौरान भोपाल में मौत हो गई, जिसका भोपाल में ही अंतिम संस्कार के बाद बीना में पूरे इलाके को प्रतिबंधित कर स्क्रीनिंग और अन्य सतर्कताएं शुरू कर दी गईं हैं.

Person died during treatment
इलाज के दौरान व्यक्ति की हुई मौत

By

Published : May 9, 2020, 1:05 AM IST

सागर। जिले के बीना के एक मरीज की इलाज के दौरान भोपाल में मौत हो गई, जिसकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. जिसका भोपाल में ही अंतिम संस्कार के बाद बीना में पूरे इलाके को प्रतिबंधित कर स्क्रीनिंग और अन्य सतर्कताएं शुरू कर दी गईं हैं.

बीना के गांधी वार्ड मे रहकर संतराम यादव यूपी के बहराइच में झाडू बेचने का काम करता था और बीते दिनों से अस्वस्थ था. जिसका इलाज पहले बीना में किया गया, यहां तीन डॉक्टरों के पास इलाज हुआ. इस दौरान उसने कुछ प्रभावशाली लोगों से मदद भी मांगी. इसके बाद इलाज के लिए सागर भी आया जहां उसका इलाज भाग्योदय तीर्थ हॉस्पिटल में हुआ. लेकिन इस बीच उसकी मौत हो गई.

मौत की खबर से बीना में हड़कम्प मच गया है, उधर इस मामले में भाग्योदय तीर्थ की लापरवाही भी सामने आई है. संतराम की जांचों में फेफड़ों में कफ की शिकायत थी. ऐसे में निर्देशों के मुताबिक सागर कोविड हॉस्पिटल में मरीज को भेजा जाना चाहिए था. लेकिन उसे निजी एम्बुलेंस से भोपाल भेजा गया. कोरोना पॉजिटिव मरीज संतराम की मौत के बाद बीना में तेजी से व्यवस्थाएं बदलीं. मौके पर कलेक्टर प्रीति मैथिल और एसपी अमित सांघी पहुंचे और व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए. कलेक्टर ने बताया कि इलाके को सील कर दिया है. मरीज की यात्रा हिस्ट्री पता की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details