सागर। बीना थाना प्रभारी नवल आर्य का स्थानांतरण सागर कर दिया गया है. अचानक हुए इस स्थानांतरण को राजनैतिक दृष्टिकोण से देखा जा रहा है. थाना प्रभारी ने कोविड-19 के खिलाफ लगातार बीना में लॉकडाउन में गरीबों की काफी मदद की और हर तरह से उन्हें सहयोग किया. इसके साथ ही वे लॉकडाउन का पालन कराने में भी काफी सफल थे.
टीआई नवल आर्य का सागर ट्रांसफर, 4 महीने में जनता के दिलों पर छोड़ी छाप - सागर थाना क्षेत्र
सागर के बीना थाना प्रभारी का अचानक ट्रांसफर हो गया जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है. लॉकडाउन के दौरान थाना प्रभारी ने काफी सही ढंग से प्रबंध किये थे और एक सफल लॉकडाउन को अंजाम दिया था.
विदाई के दौरान टीआई
यही कारण है कि मात्र 4 महीने के कार्यकाल में बीना थाना प्रभारी नवल आर्य जनता के दिलों पर अपनी छाप छोड़ गए. थाना प्रभारी नवल आर्य का अचानक स्थानांतरण होने से शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
बताया जा रहा है कि एक शराब माफिया कि इंडस्ट्रीज पर दबिश देने के विरोध में राजनीतिक रूप से उनकी शिकायत की गई. जिसका खामियाजा उन्हें ट्रांसफर करके चुकाना पड़ा. जिसके बाद बीना थाने में टीआई को विदाई दी गई.