मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अपने ही बेटे का सौदा करने जा रहा था पिता, वक्त रहते बच्चे को RPF ने बचाया - Bina News

एक पिता अपने ही बेटे को बेचने जा रहा है. हालांकि बीना RPF की सक्रिया से बच्चा सकुशल अपने परिवार के पास पहुंच गया, जबकि आरोपी अब तक फरार है.

बच्चे को बेचने जा रहा था पिता

By

Published : Nov 4, 2019, 2:15 PM IST

Updated : Nov 4, 2019, 2:46 PM IST

सागर। बीना की RPF की सक्रियता से एक बच्चा अपने परिवार से मिल सका. बच्चे को उसका ही पिता बेचने जा रहा है. आरोपी पत्नी के साथ मारपीट कर चार दिन पहले घर से बच्चे को लेकर फरार हुआ था, जो बीना रेलवे स्टेशन पर पहुंचा, जहां अपने बेटे को छोड़कर वह मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते भागा है, उसकी पत्नी सागर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती है.

आरपीएफ की सक्रियता से बच्चा बरामद

बीना RPF के मुताबिक दमोह जिले के शाहपुर का रहने वाला आरोपी आदतन अपराधी है, साथ ही वो जिला बदर भी रहा है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी घर से करीब 40 हजार रुपये चुराकर भागा था. उसने अपने बेटे को बेचने की धमकी भी दी थी. हालांकि बीना RPF की मदद से बच्चा अपने परिवार तक पहुंच गया, जिससे परिजनों के चेहरे पर खुशी है. हालांकि आरोपी अब तक फरार है.

Last Updated : Nov 4, 2019, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details