सागर। बीना की RPF की सक्रियता से एक बच्चा अपने परिवार से मिल सका. बच्चे को उसका ही पिता बेचने जा रहा है. आरोपी पत्नी के साथ मारपीट कर चार दिन पहले घर से बच्चे को लेकर फरार हुआ था, जो बीना रेलवे स्टेशन पर पहुंचा, जहां अपने बेटे को छोड़कर वह मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते भागा है, उसकी पत्नी सागर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती है.
अपने ही बेटे का सौदा करने जा रहा था पिता, वक्त रहते बच्चे को RPF ने बचाया - Bina News
एक पिता अपने ही बेटे को बेचने जा रहा है. हालांकि बीना RPF की सक्रिया से बच्चा सकुशल अपने परिवार के पास पहुंच गया, जबकि आरोपी अब तक फरार है.
बच्चे को बेचने जा रहा था पिता
बीना RPF के मुताबिक दमोह जिले के शाहपुर का रहने वाला आरोपी आदतन अपराधी है, साथ ही वो जिला बदर भी रहा है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी घर से करीब 40 हजार रुपये चुराकर भागा था. उसने अपने बेटे को बेचने की धमकी भी दी थी. हालांकि बीना RPF की मदद से बच्चा अपने परिवार तक पहुंच गया, जिससे परिजनों के चेहरे पर खुशी है. हालांकि आरोपी अब तक फरार है.
Last Updated : Nov 4, 2019, 2:46 PM IST