मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश के चलते बीना नदी ऊफान पर, सागर के कई मार्ग हुये बंद, बढ़ी लोगों की मुसीबतें - बीना नदी

सागर में बीना नदी के ऊफान पर आने से खुरई से राहतगढ़ जाने वाला मार्ग बंद हो गया है.

सागर में बीना नदी ऊफान पर

By

Published : Sep 19, 2019, 3:45 AM IST

सागर। रुक-रुक कर हो रही बारिश ने एक ओर जहां लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी थी वहीं बीना नदी के ऊफान पर आने से आफत और बढ़ गई है. बीना नदी के ऊफान पर आने से पुल पर पानी आ गया है. जिस कारण पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है. जिससे सबसे ज्यादा परेशानी बाइक सवारों को हो रही है.

सागर में बीना नदी ऊफान पर

पुल से करीब 4 फीट से ज्यादा पानी बह रहा है, जिस कारण खुरई से राहतगढ़ जाने वाला मार्ग बंद हो गया है. इस मार्ग पर सैकड़ों गांव है, जो कि काफी परेशान हो रहे है. वहीं वाहन चालक भी घंटों नदी के उतरने का इंतजार करते रहे.

वहीं प्रशासन ने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नदी के दोनों ओर बैरियर लगा दिये है. जिसमें PWD कर्मचारी व कोटवार लोगों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके बावजूद भी लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details