सागर। भारतीय रेलवे ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के मुसाफिरों को खाना, पानी उपलब्ध कराकर सेवा भाव की मिसाल पेश की है. रेलवे की इस सेवा भावना का प्रतीक पश्चिम मध्य रेलवे का बीना जंक्शन बना है. लॉकडाउन में बीना जंक्शन पर अभी तक 183 श्रमिक ट्रेन रूकी हैं. जिसमें 26 लाख 2 हजार 599 यात्री यहां से गुजर चुके हैं. गुजरने वाली हर ट्रेन के प्रत्येक यात्री को बीना स्टेशन पर खाना और पानी दिया जा रहा है ताकि मुसाफिरों को सफर के दौरान खाने पीने की समस्या से नहीं जूझना पड़े.
मुसाफिरों के लिए बीना रेलवे स्टेशन बना मिसाल, श्रमिकों को पहुंचा रहा खाना-पानी - स्टेशन पर प्रवासियों के लिए खाना
भारतीय रेलवे ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के मुसाफिरों को खाना, पानी उपलब्ध कराकर सेवा भाव की मिसाल पेश की है. रेलवे की इस सेवा भावना का प्रतीक पश्चिम मध्य रेलवे का बीना जंक्शन बना है. बीना जंक्शन पर रेलवे ने ड्यूटी नहीं बल्कि सेवा भाव से इस काम को किया है.
यात्रियों को पहुंचा रहे है खाना-पानी
वहीं रेल प्रशासन के इस सराहनीय काम की स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी सराहना की है और इनके जज्बे को सराहा भी है.
Last Updated : May 29, 2020, 9:25 PM IST