सागर। सागर-बीना मार्ग पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. ये घटना सागर बीना मार्ग पर नरयावली डिपो के पास हुई. व्यक्ति को इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया. दरअसल तीन लोग बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे, जो सामने से आ रही स्कूटी से टकरा गए. घटना में बाइक सवार दो लोग और स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है. खास बात यह है कि हादसे के दौरान आधी रात को सड़क में घायल आदिवासी के लिए 108 एंबुलेंस देवदूत बनकर आई है. जिसने घायल व्यक्ति को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचा कर जान बचाई है.
क्या है मामला:दरअसल एक बाइक पर बृजभान आदिवासी (कनोनी), कृपाराम आदिवासी (मझगवां), अमान आदीवासी (गोदा पिपरिया) ये तीनों एक तेरहवीं में शामिल होने इमलिया गांव आए हुए थे. तेरहवीं में शामिल होने के बाद कानोनी वापस जा रहे थे. वहीं दूसरी तरफ से स्कूटी पर सवार दिलीप पटेल हिरणछिंपा से सागर की ओर जा रहे थे. तभी नरयावली आयल डिपो के सामने दोनों आपस में टकरा गए. इस घटना में तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई. अमान आदिवासी घायल अवस्था में सड़क पर तड़प रहा था, लेकिन रात के कारण कोई मददगार नहीं मिला.