ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर में बुधवार की रात बड़ा हादसा हो गया. ग्रामीणों से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रैक्टर ट्रॉली सवार सभी लोग छायन गांव के पास स्थित हनुमान मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
दर्शन करने जा रहे थे लोग: मध्य प्रदेश के सागर जिले के मालथौन के हडली गांव के लोग बुधवार को हनुमान जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में स्थित अंजनी माता के मंदिर दर्शन करने के लिए गए थे. भगवान हनुमान के दर्शन करके लौटते समय मदनपुर में एक मोड़ पर ट्रैक्टर ट्रॉली चालक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी पलट गई. माना जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली की रफ्तार काफी तेज होने के चलते हादसा हुआ है.