मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आदर्श जनप्रतिनिधि के व्यक्तित्व का सबसे अच्छा उदाहरण थीं सुषमा स्वराज- भूपेंद्र सिंह - sushma swaraj passed away

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन बाद मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ने उन्हें श्रद्धाजंलि दी है. उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज उन्हें हमेशा छोटे भाई की तरह प्यार करती थीं.

सुषमा स्वराज को भूपेंद्र सिंह ने श्रद्धांजलि दी

By

Published : Aug 7, 2019, 2:30 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि दी है. पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सुषमा स्वराज के व्यक्तित्व को आदर्श जनप्रतिनिधि का सबसे अच्छा उदाहरण बताया है. साथ ही कहा कि उनका जाना देश और बीजेपी के लिए अपूरणीय क्षति है.

पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी

भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि एक आदर्श जनप्रतिनिधि कैसा होना चाहिए यह सुषमा स्वराज से सीखना चाहिए. एक राष्ट्रीय नेता होते हुए भी एक सांसद के रूप में उन्होंने हमेशा अपने क्षेत्र की जनता और वहां के विकास की चिंता की.

भूपेन्द्र सिंह ने उनके साथ अपने कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि जब वे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष थीं, तब पांच साल सागर से सांसद के रूप में उन्हें भी पांच साल काम करने का मौका मिला. भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सुषमा स्वराज उन्हें हमेशा एक छोटे भाई की तरह स्नेह करतीं रहीं. उनका जाना बहुत दुखद है

ABOUT THE AUTHOR

...view details